उज्जैन देश

किसान आक्रोश आंदोलन

ये सिर्फ वादाखिलाफ नहीं अपितु जालसाज सरकार भी है – कैलाश विजयवर्गीय 
मंदसौर से प्रारम्भ हुए कर्जमाफ़ी के झूठ का क्रम अनवरत जारी है  –  अनिल फिरोजीया
भाजपा की किसान हितेशी सरकार मे गरीब और किसान को केंद्र बिन्दु मानकर योजना तैयार की जाती थी जिसके फलस्वरूप 24 घंटे घरों मे बिजली मिलती थी और 200 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बिजली का बिल आता था , परंतु आज काँग्रेस की इस गरीब और किसान विरोधी सरकार मे प्रदेश के किसान और गरीब को 5000 से लेकर 25000 तक के बिल थमा दिये गए हैं ये होता है सरकार सरकार मे अंतर ! ये बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन मे आयोजित किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान उपस्थित किसान एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही !

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मप्र द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर किसान आक्रोश आंदोलन किया गया इसी के तहत उज्जैन में भी सांसद श्री अनिल फिरोजीया के नेतृत्व मे किसान आंदोलन किया गया जिसमे हजारों की संख्या मे कार्यक्रतागण एवं किसान शामिल हुए ! देवास रोड स्थित तरण ताल तिराहे पर आयोजित आंदोलन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्यातिथ्य एंव उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन , डॉ मोहन यादव , बहादुर सिंह चौहान , जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी , श्री श्याम बंसल , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल की विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कैलाश विजवर्गीय ने कहा की ये एक जालसाज सरकार है . इस सरकार ने ना सिर्फ किसानों के साथ वादाखिलाफी की है अपितु जालसाजी भी की है ! येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करने के लिए काँग्रेस ने इस प्रदेश के भोले भाले और ईमानदार किसानों को भ्रूमित करने का कार्य किया है ! श्री विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कॉंग्रेस पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के ईमानदार किसानो को नियमित कर्ज़ अदायगी से रोककर डिफ़ाल्टर की श्रेणी मे लाकर खड़ा कर दिया है ! 10 दिन में कर्जमाफ़ी की बात थी आज इस सरकार को 11 माह हो चुके हैं परंतु आज दिनांक तक किसानों की कर्जमाफ़ी नहीं हो पायी है और ना ही अतिवृष्टि के चलते बर्बाद फसल का मुआवजा मिल पाया है !
किसानों और युवाओं के साथ माता बहनों को भी धोखा दिया है कमलनाथ सरकार ने !
श्री विजयवर्गीय ने कहा की इस जालसाज सरकार ने किसानों को धोखा दिया , युवाओं को धोखा दिया इतना ही नहीं इस प्रदेश की माता बहनों को भी नहीं छोड़ा उन्हे भी कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया गया और जो सरकार माता बहनों को धोखा दे उसे एक दिन भी सरकार मे बने रहने का अधिकार नहीं है  ! ये हम सब की ज़िम्मेदारी है की इस जालसाज सरकार को चैन से नहीं बेठने दे घर घर जाकर ऐसी सरकार की हकीकत हमे लोगों तक पहुंचानी है !
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजीया ने आंदोलन मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कर्जमाफ़ी के झूठ की शुरुवात तो मंदसौर मे आयोजित कॉंग्रेस की किसान सभा से ही हो गयी थी जिसमे कॉंग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने सरकार बनते ही मात्र 10 दिन के अंदर कर्जमाफी की बात कही थी , झूठ की वो श्रंखला आज भी इस झूठी सरकार मे अनवरत जारी है , गाँव गरीब किसान युवा माता बहने ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिससे इस सरकार ने झूठ नहीं बोला हो ! श्री फिरोजीया ने कहा की जहां एक और केंद्र की किसान हितेशी सरकार किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 3 किश्तों मे सह्यता राशि प्रदान कर रही है वहीं प्रदेश की ये किसान विरोधी सरकार हर मुद्दे पर विफल नज़र आ रही है ! श्री फिरोजीया ने कहा की कुंभकरणी नींद मे सोई इस सरकार को इन्हीं आंदोलन के माध्यम से जगाना है और अगर फिर भी ये सरकार अपने किए वादों पर अमल नहीं करती है तो ऐसी सरकार को सत्ता मे रहने का कोई अधिकार नहीं हैं !
अगर इस प्रदेश का किसान बोना जानता है तो वो काटना भी जानता है
श्री फिरोज़िया ने कमलनाथ सरकार को चेताते हुए कहा की इस प्रदेश का किसान फसल बोना जानता है तो उसे काटना भी जानता है , अगर किसानों को साथ जल्द से जल्द  न्याय नहीं हुआ तो प्रदेश का किसान सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा !
विधायक श्री पारस जैन ने संबोधित करते हुए कहा की अभी तो भाजपा कार्यकर्ता और इस प्रदेश का किसान इस आंदोलन के माध्यम से मात्र चेतावनी दे रहे हैं अगर जल्द से जल्द किसानों , युवाओं और महिलाओं से किए वादों को अक्षरशः पूरा नहीं किया तो हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे , ऐसे वादाखिलाफ और जालसाज सरकार को मध्यप्रदेश मे नहीं चलने देंगे !
इस अवसर पर डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा की इस आंदोलन के माध्यम से जनता के आक्रोश को सबके सामने लाने का समय है और ये जो गूंगी बेहरी सरकार अपने कान मे डट्टे लगाए हुए कुंभकरणी नींद मैं सोई है उसे जगाने का समय है !
आंदोलन को जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी , श्री श्याम बंसल ,विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान , श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ,श्री किशन सिंह भटोल , श्री चंद्र्विजय सिंह चौहान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया !
आंदोलन मे प्रमुख रूप से श्री बाबूलाल जी जैन , श्री जगदीश अग्रवाल श्री इकबाल सिंह गांधी , श्री अनिल जैन कालुहेड़ा , श्री वीरेंद्र कावड़िया ,श्री तनवीर एहमद ,श्री रूप पमनानी , श्री सुरेन्द्र सांखला , श्री दिलीप शेखावत ,श्री सुल्तान सिंह शेखावत ,श्री सतीश मालवीय , श्री सोनू गेहलोत , श्री अशोक प्रजापत  महामंत्री श्री राजेंद्र झालानी , श्री अशोक कटारिया , श्रीमती यशोदा बैरागी सहित हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता एवं वरिष्ठगण उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री सुरेश गिरीं ने किया