देवास

ज़रूरतमंद को जो भी बड़ाकर हाथ देता है

दुआएं फिऱ उसे मज़लूम वो दिन रात देता है,
संस्था कर्मयोग का वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न
देवास। इंसानियत और मानवता का संदेश देने वाली संस्था कर्मयोग का वार्षिक सम्मान समारोह स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में ईदमिलादुन्नबी के मौके पर गरिमामय एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर जिला कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, प्रदेश कांगे्रस कमेटी सचिव शौकत हुसैन, मिशन शिफा ए रहमानी के डॉ. रिजवान खान, सामाजिक संस्था बी.बी.एम के रफीक बेलिम, मुस्लिम महासभा के जेद पठान के आतिथ्य में सपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ कुरान शरीफ की आयत के साथ एवं सांईनाथ मेमोरियर हायर सेकंडरी स्कूल की बालिकाओं द्वारा तिरंगे की विभिन्न आकृतियों की मनोहारी रचनाओं का निर्माण आकर्षक नृत्य द्वारा किया गया। संस्था का परिचय वसीम शेख द्वारा दिया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय शकील कादरी ने दिया। समाज के लिए कुछ नया कर गुजरने वाली बगैर प्रचार प्रसार के मानव सेवा में लगी 30 संस्थाओं,्र व्यक्तियों को इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, प्रशस्ती पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के लिए जितेन्द्र पटेल, शाहरूख शेख, सादिक शेख, पुलिस विभाग से गरीब बच्चों ंऔर महिलाओं की मदद एवं बच्चों की शिक्षा के लिए सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी एवं प्रधान आरक्षक जितेन्द्र दुबे, खेल गतिविधियों में देवास का नाम रोशन करने वाले अबरार शेख, गौरव कदम, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी, डॉ. शेख नईम अख्तर, रंग मंच से नवरतन ठाकुर, सामाजिक क्षेत्र से संजय सरल, इमरान सदर, रईस हाफिज, इरशाद शेख, जिला हज कमेटी अध्यक्ष इम्तियाज शेख, कांगे्रस नेता गुरू चरण सलूजा, शोएब भाई उज्जैन, टोनी चौधरी इंदौर, खेल जगत से कश्माला शेख, सामाजिक कार्यकर्ता समीर शेख, समाज उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं मित्ताएं सोशल वेलफेयर सोसायटी, संस्था सिद्धिविनायक, राबिन हुड, आर्मी, फिकरे उज्जैन, संस्था शिवभक्त मण्डल देेवास, सामाजिक कार्यकर्ता रियाज नागोरी, अरिब वेलफेयर सोसायटी, अता ए गोसो ख्वाजा कमेटी को सम्मानित किया गया। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में सभी धर्मो, वर्गो, के कोई शिवभक्त मण्डली, गणेश मण्डली, ख्वाजा कमेटी, कपड़े बांटने वाले, खाना बांटने वाले, कंबल, स्वेटर, जूते, खुशियां कई तरह से मानव सेवा में लगे व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवास, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, खरगोन आदि शहरों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्प्मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह से संस्था के फै जान हुसैन, इरफान शेख, अदनान शेख, फारूख शेख, जितेन्द्र प्रजापति, मोहसीन खान, साजिद शेख, समीर अली, सोएब शेख डायमण्ड, डॉ. वसीम शेख, सोहेल शेख, सरफराज पठान, सेंट उमर रेहान कसेरा, शाहिद शेख, मोहसीन खान, तबरेज शेख, मुकद्दस शेख, तोहेल खान, आमिन शेख, सानू संजरी, आजाद शेख ने किया। मशहूर शायद गुलरेज अली ने अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम का समा बांधा। गरिमामय कार्यक्रम को अपने बेहतरीन संचालन से शकील पठान से एक माला में पिरोया तथा अंत में आभार अफजल गाजी ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।