डिम्पल शर्मा को मिला बिलेनियम अवार्ड
देवास। मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान इंदौर के तत्वाधान में 22 वां ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन उज्जैन में किया गया। जिसमें ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देवास की ज्योतिषी डिम्पल शर्मा को बिलेनियम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख पंडित दिनेश गुरुजी, डॉक्टर आयुषी भय्यूजी महाराज, पूर्व मंत्री योगेंद्र महेंद्र ,अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ एच एस रावत दिल्ली, अनिल वत्स दिल्ली, अजय शर्मा मोगा पंजाब एवं देश विदेश के 450 ख्याति प्राप्त ज्योतिष विद्वान उपस्थित रहे।