हमे जग को खुशनुमा बनाना है-ब्रह्माकुमारी मधु दीदी।
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सारंगपुर द्वारा पत्रकार बंधुओं के सम्मान में “आओ सजाएं मन -उपवन” स्नेह स्नेह मिलन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों वरिष्ट एडवोकेट भ्राता गोवर्धन प्रसाद सक्सेना, वरिष्ठ समाजसेवी भ्राता मांगीलाल सोलंकी , लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन भ्राता महेश शर्मा, शास्त्री स्मृति विद्यालय के प्रिंसिपल भ्राता रमेशचंद्र जोशी राजगढ़ जिले से पधारी जिले की प्रभारी ब्रह्माकुमारी कुमारी मधु दीदी ने एवं नगर के समस्त पत्रकार बंधुओं ने परमात्म स्मृति और विश्व शांति के लिए दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं ने अपनी शुभकामनाएं दी और अतिथियों ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु दीदी ने अपने आशीर्वचन में मन के उपवन को सजाने की सरल व सहज विधि बताई ।दीदी ने कहा कि मन को उपवन बनाने के लिए हमें शुभ और श्रेष्ठ संकल्पों के बीज मन के उपवन में बोना है और खरपतवार से इसको बचाना है ।परमात्मा इस दुनिया का बागवान है और हम इस बगिया के चैतन्य फूल हैं।हमें पूरे विश्व को खुशहाल और खुशनुमा बनाना है। दीदी ने और पत्रकार बंधुओं और अतिथियों को मुकुट पहनाकर और पट्टीका डाल कर सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात देकर पत्रकार बंधुओं को वरदानो से भरपूर किया। आभार स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी ने किया ।ब्यावरा से पधारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, पचोर से पधारी ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी और ब्रह्माकुमार भाइयों का दीदी ने सम्मान किया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी जनों ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया ।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के नीरज भाई ने किया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य ,वरिष्ठ जन और माताएं बहने उपस्थित रहे।दीदी ने पत्रकारों द्वारा ईश्वरीय सेवा के प्रसार में निस्वार्थ सेवा कार्य की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम का पत्रकार बन्धुओ ने तन्मयता से लाभ लिया। ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने अपने तन- मन- धन से कार्यक्रम को सफल बनाया । कु.परी बागड़े ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनमानस में आनंद लिए।