उज्जैन

किशोरियों को नेतृत्व विकास तथा आत्मनिर्भर बनने पर दी गई समझाईश

उज्जैन। कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी, उज्जैन के तहत संचालित उत्थान परियोजना अंतर्गत उज्जैन जिले के विभिन्न ग्रामों से सम्मिलित किशोरी बालिकाओं के साथ बालिका दिवस का आयोजन कृपा प्रशिक्षण केन्द्र, उज्जैन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशप डॉ. सबासटियन वडेक्कल, मुख्य अतिथि के रूप में गौतम अधिकारी (जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास विभाग) एवं विशिष्ठ अतिथि एस.ए. सिद्दकी (जिला महिला सशक्तिकरण, अधिकारी) तथा अन्य अतिथि श्रीमती कीर्ति, प्रार्चाय निर्मला कॉलेज, डॉ. सिस्टर आन्सी तथा डॉ. निवेदिता वर्मा, शोध अधिकारी डॉ. अम्बेडकर पीठ ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नेतृत्व विकास, आत्म निर्भरता तथा उनके कर्त्तव्यों जैसे विभिन्न मुद्दों तथा अधिकारों पर किशोरी बालिकाओं के साथ बातचीत की गई तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उज्जैन में क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अतिथि स्वागत फा. सुनील निदेशक, कृपा संस्था तथा संचालन अपूर्व त्रिवेदी तथा धन्यवाद परियोजना समन्वयक गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृपा संस्था तथा चाईल्ड लाईन टीम सदस्यगण तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संस्था निदेशक फादर सुनील जॉर्ज ने दी।