आज अन्नकूट महाभोग व दीपावली मिलन समारोह होगा
उज्जैन । पलकों का घर तैयार सांवरे, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे.., आजा सच्चे मन से श्याम पुकारों रुक नहीं पाएगा.. जैसे भजनों से धर्मशाला खाटूमय हो गई। भक्ति का रंग ऐसा चढ़ा देररात तक भक्त मस्त मगन होकर भजनों पर झूमते रहे। मौका था राठौर समाज में आयोजित खाटूश्याम भजन संध्या की। शहर की भजन गायिका आशा सोनू राठौर (इंदिरा नगर), नन्ही गायिका अनुभवी नीलेश राठौर (गायत्री नगर), एवं मनोज राठौर भौरासा देवास ने सुमधुर भजनों से ऐसा समा बांधा। हर कोई खाटू बाबा का नाम रटते रह गया। हर कोई खाटू श्याम की भक्ति में डूबा रहा। भजन गायक ने बताया सब कुछ हारने के बाद वे बाबा के दरबार पहुंचे। प्रभु ने इतना दिया कि मेरी जिंदगी संवर गई। मीडिया प्रभारी गोपाल राठौर, राहुल राठौर ने बताया कि आज 3 नवंबर रविवार को धर्मशाला में दीपावली मिलन समारोह एवं भगवान मदनमोहन एवं श्री दास हनुमानजी को 56 पकवानों का महाभोग लगाकर सुबह 10 बजे महाआरती की जायेगी। जिसमें अनेक प्रकार के मिठाइयों का गोवर्धन पर्वत बनाया जायेगा। पकवानों की सुगंध से पूरा परिसर महकेगा। इसके पश्चात महाप्रसादी प्रारंभ होगी। राठौर समाज ने श्याम प्रेमी भक्तों एवं समाजबंधुओं से अन्नकूट एवं दीपावली मिलन आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।