सारंगपुर

छटवे वेतनमान की तीसरी क़िस्त के लिये शिक्षकों ने ज्ञापन दिया,

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) मंगलवार को छटवे वेतनमान की तीसरी क़िस्त के लिये ब्लॉक के शिक्षकों  ने बीईओ बीएल मालवीय सारंगपुर को ज्ञापन सौपकर समस्याओ के निराकरण के लिऐ ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख रूप से छटवे वेतन की द्वितीय किस्त के भुगतान में देरी होना तथा 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक को पर क्रमोन्नोति का लाभ व अध्यापक साथियों की सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन कार्य समय सीमा मे पूर्ण करवाया जाए,हड़ताल अवधि के कटे हुए वेतन का भुगतान जल्द करवा जाए,गुरुजी साथियों की सेवा पुस्तिकाओ का सत्यापन करवाया जाऐ दीपावली के पूर्व वेतन का भुगतान कराया जाए आदि मांगों का ज्ञापन देने वालो में आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर,ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह नागर,जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा,बावलसिह सिंह नागर,हुकुम सिंह नागर,नारायण सिंह भिलाला,मोहनलाल मालवीय,प्रेमलता वर्मा फरीदा खान वर्मा मैडम,पन्नालाल चौहान सहित अध्यापक मौजुद थे।वही  ज्ञापन देने के बाद बीईओ ने दीपावली के पुर्व समस्त समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन दिया।