राठोर समाज ने समाज के आराध्य देव की प्रतिमा लगवाने नपाध्यक्ष सादानी को ज्ञापन दिया
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) छत्रिय राठोर समाज के महापुरुष वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठोर की प्रतिमा को लगवाने हेतु सारंगपुर नवयुवक राठोर मंडल के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सदानी को आवेदन दिया। जिसमें कहा गया की राठोर समाज सारंगपुर काफी संख्या में है एवं सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहता है नपा के द्वारा अनेक महापुरुषों की प्रतिमाएं सारंगपुर के विभिन्न चौराहो पर लगाई गई। वही राठोर समाज के युवाओं की मांग है कि राठोर समाज के वीर शिरोमणि दुर्गादास जी की प्रतिमा को भी नगर के किसी चौराहे पर लगाया जाए।आपके द्वारा उक्त कार्य किये जाने पर राठौर समाज आपका आभारी रहेगा।इस दौरान नवयुवक राठोर मंडल अध्यक्ष कुलदीप राठोर,उपाध्यक्ष नरेंद्र राठोर,मनोज राठोर राज,राजमल राठोर,मनीष राठोर,जगदीश राठोर,मोती राठोर,राहुल दबंग,गोपाल राठोर सहित समाज के अनेक युवा उपस्थित थे।नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सादानी ने राठोर समाज के युवाओं की मांग पर तुरंत ही कर्मचारियो को स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के साथ दुर्गादास जी की प्रतिमा लगवाने का आश्वाषन दिया।