सूर्यवंशी समाज के चुनाव सम्पन्न
आंनद मंगल परिसर उज्जैन में आज मालवा खण्ड रविदास गुजराति सूर्यवंशी समाज के चुनाव समाज बुंधओं की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। प्रत्याशी राधेश्याम राठौर व भी गणपत लाल डाबी के मध्य मुकाबला हुआ।
इय अवसर पर पूर्व पार्षद बाबूलाल वाघेला, शिक्षक रमेशचन्द्र जी सूर्यवंशी, राम सिंह जी गेहलोत, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, हरीश भारती, मुकेश मकवाना, राजू चौरडीया सहित समाजगण उपस्थित थे इस अवसर पर लगभग तीन हजार लोगों की भोजन प्रसादी का आयोजन भी समाज के द्वारा कराया गया उक्त जानकारी अभिभाषक धर्मेन्द जी वाघेला द्वारा दी गई।