शपथ विधि एवं जागरूकता सम्मेलन का आयोजन
म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला देवास के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि एवं जागरूकता सम्मेलन का आयोजन मिलाप गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विशिष्ठ अतिथि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओंकारसिंह मरकाम एवं अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया (आय.ए.एस.)द्वारा की गई। सम्मेलन के विशेष अतिथि एस.एल.सूर्यवंशी, जी.एल. गोहाटिया, पी.एफ. 5 के प्रांताध्यक्ष रावण वर्मा, महेश विरोलिया, संभागीय अध्यक्ष हीरलाल सूर्यवंशी, रमेशचंद्र चांगेरिया (अजाक्स साहित्य प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष), भोपाल संभाग अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय द्वारा साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया। जिले के पदाधिकारियों द्वारा 51 किलों का हार से स्वागत किया गया । साथ ही जिले के समस्त तहसीलों के अध्यक्षों द्वारा भी 51 किलों के हार से सम्मान किया गया। स्वागत के पश्चात लक्ष्मी भारती द्वारा भीम वंदना प्रस्तुत की गई। ज्ञापन का वाचन कैलाश वीरपरा द्वारा किया गया। वाचन कर ज्ञापन मंत्री द्वय को सौंपा गया। रतनलाल मालवीय द्वारा अजा, अजजा के पूर्व में दिए गए पट्टाधारियों को कब्जा दिलाने एवं शस्त्र लायसेंस दिए जाने की मांग की गई। पी.एफ. 5 के जिलाध्यक्ष पी.एस. बिजोनिया द्वारा संगठन को मजबूत बनाने पर प्रकाश डाला । पी.एस. 5 के प्रांताध्यक्ष रावण वर्मा द्वारा अजा, अजजा के साथ पिछड़ा वर्ग को भी जोडऩे पर जोर दिया, प्रांतीय सचिव एस.एल. सूर्यवंशी द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर प्रकाश डालते हुए पदोन्नती में आरक्षण लागू कर नियम बनाने की मांग की जिससे सभी वर्गो को इसका लाभ मिले एवं कहा कि निजी संस्थाओं में भी आरक्षण लागू करने की मांग की गई। हीरालाल सूर्यवंशी, रतनलाल परमार, महिला मोर्चा प्रदेेशाध्यक्ष निर्मला पाटिल, जिलाध्यक्ष सीमा चौहान द्वारा भी उद्बोधन दिया। प्रदेशाध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया द्वारा पूर्व की मांगों, बैकलाग पदो ंकी पूर्ति, अजा, अजजा की शासकीय योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने पर प्रकाश डाला एवं रानी दुर्गावी योजना को चालू करने की मांग की। साथ ही छात्र छात्राओं के लिए महानगरों में छात्रावास खोले जाने के साथ ही सीटे बढ़ाने की मांग की गई। मंत्री मरकाम द्वारा अजा, अजजा की समस्याओं एवं वर्ग की शिक्षापर जोर दिया। अधिक से अधिक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के संबंध में चर्चा की गई। मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा समाज को अलग अलग जातियों में बांटने की समस्या को उठाया और कहा कि हम सब अम्बेडकर के वंशज है तथा ज्ञापन में दी गई मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में अजाक्स पदाधिकारियों को मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। विशेष रूप से राजीव सूर्यवंशी जिला परियोजना अधिकारी, बाबूलाल मालवीय जेतपुरा, पन्नालाल चौहान, सज्जनसिंह मालवीय, जगदीश मालवीय, लीलाधर रलोती, दिलीप बारिया, ए.पी. पारस, बाबूलाल मालवीय, राधुसिंह चौहान, सीमा चौहान, सुशीला चौहान, नवलसिंह चौहान, जयरामसिंह मालवीय,देवकरण सोलंकी, महेेश झरोखा, नारायणसिंह मालवीय, विक्रम मालवीय, राधेश्याम मालवीय, शिवचरण अंगोरिया, पीरूलाल मालवीय, विक्रमसिंह परमार, नंदराम लिलोरिया, केदार सांवले, चम्पालाल काजले, विजय पंवार, जामसिंह कन्नौजे, रश्मि पांडेकर, डॉ. राजेन्द्र गुजराती, अजय सोलंकी, कपिल सोलंकी आदि उपस्थित रहे।