रुद्रपुर

सात जन्मों का साथ निभाने वाले पति ने अपनी जीवन संगिनी को मौत के घाट उतार दिया

रुद्रपुर में रम्पुरा चौकी क्षेत्र के रेशमवाड़ी में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद आरोपी पति ने खुद को भी फांसी लगा ली है. कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.मृतक अमित राणा मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. उसकी 6 साल पहले रुद्रपुर स्थित दूधिया नगर निवासी डॉली उर्फ रितु से शादी हुई थी.पिछले 6 महीने से अमित अपनी पत्नी डॉली के साथ रुद्रपुर की रेशमबाड़ी में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.सूचना पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. साथ ही कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे जहां पर अमित फंदे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी डॉली का शव बेड के नीचे पड़ा था. जांच के दौरान मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें अमित ने अपनी पत्नी डॉली की हत्या करने की बात लिखी है. अब ये पुलिस की जांच में पता चलेगा कि आखिर डॉली की हत्या क्यों की गई डॉली के शव को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि अमित ने डॉली की हत्या 3 दिन पहले कर दी है और इसके बाद वह ड्यूटी भी गया. जब देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को शक हुआ जिसके बाद मकान के मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी