उज्जैन

अभिभाषक तिवारी के विरुद्ध द्वेषतापूर्ण कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नईदिल्ली के प्रदेश संगठन सचिव हरीशसिंह गुड़पलिया ने अभिभाषक एच.एन. तिवारी की 72 वर्षीय वृद्ध माता के साथ अभद्रता कर, अभिषाक परिवार से बदला लेने के लये षड़यंत्र पूर्वक, एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी से दबाव पूर्वक अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्री गुड़पालिया ने बताया कि निगमायुक्त ने वर्ग विशेष को शहर, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया है।
सुश्री प्रतिभा पाल ने नगर निगम आयुक्त पद का दबाव बनाकर, शहर के प्रतिष्ठित अभिभाषक एच.एन. तिवारी की झूठी एवं निराधार शिकायत शिकायत करवाकर एक निर्दोष कर्मचारी श्री संदीप गौसर और वार्ड क्रमांक 38 में निवासरत निर्दोष अभिभाषक एच.एन. तिवारी को अपने षड़यंत्र का शिकार बनाया है। मौके पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज से घटना पूरी तरह स्पष्ट है। जिसके साक्ष ज्ञापन के साथ संलग्न किए गए हैं।