उज्जैन

बैरागी जिलाध्यक्ष नियुक्त

उज्जैन|म.प्र. नर्मदे युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष संत श्री महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा युवा सेना के प्रदेश महासचिव प्रवेश अग्रवाल की अनुशंसा पर कृष्णवल्लभ बैरागी को उज्जैन जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है । उनकी इस नियुक्ति पर पूर्व मंत्री बाबूलाल जी मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, वीरेन्द्र शर्मा (पूर्व सेवादल अध्यक्ष), बंटी कलोदिया, अशोक बंगारिया, जगदीश रघुवंशी, संत बाबूलाल सौराष्ट्री, पदमसिंह आंजना, राहुल शुक्ला, देवनारायण मालवीय आदि ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएँ दी । यह जानकारी हरीश सिंह गुड़पलिया (प्रदेश मीडिया प्रभारी) ने दी।