अंतराष्ट्रीय जम्परोप खिलाडी वाहिबा शेख का हुआ सम्मान
देवास। 85 वीं दशहरा कृषि कला प्रदर्शनी (मीना बाजार) के समापन अवसर पर सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल की अंतर्राष्ट्रीय जम्प रोप खिलाड़ी वाहिबा शेख का सम्मान विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार , महापौर सुभाष शर्मा , सभापति अंसार एहमद, आयुक्त संजना जैन , जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं पार्षदों द्वारा किया गया । वाहिबा शेख के सम्मानित होने पर स्कूल संंचालक अजीज कुरेशी एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई दी।