देवास

एकेडमी ऑफ इंदौर मेराथन ने किया सहयोगियों का सम्मान

देवास। एकेडमी ऑफ इंदौर मेराथन द्वारा रन का आयोजन 13 अक्टूबर को किया गया था। एथलेटिक्स कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि रन में 5 एवं 10 किमी की दौड कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ हुई थी। 5 किमी दौड के लिए सयाजी गेट और 10 किमी दौड के लिये भोपाल चौराहा से वापस स्टेडियम पर पहुंचना था। इसमें देवास से 10 किमी में पहला स्थान खुशी पर्वत ने प्राप्त किया और सीनियर में दूसरा स्थान बालूसिंह राठौर ने प्राप्त किया। दौड में अभी ठाकुर, धीरतसिंह, रविन्द्र सेंधव वीर एकेडमी से अजयसिंह राठौड, अंकित शर्मा, एक्स आर्मी मेन से डोडिया सर, दीपिका दायमा पटवारी, मनमीत ओझा सामाजिक कार्यकर्ता, तथा गु्रप एवं ट्राफिक पुलिस का सहयोग प्राप्त हुआ । जिनका सम्मान मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव तथा सामाजिक कार्यकर्ता पुनित गिरी  द्वारा किया गया। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन की ओर से साल भर प्रात: 6 से 8 बजे तक निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति एथलेक्टिस कोच जितेन्द्र गोस्वामी से संपर्क कर सकते हैं।