देश

65 वी राज्यस्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता

होशंगाबाद /65 वी राज्यस्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता एन एम वही कालेज में आयोजित की जा रही है इसमें 10 संभाग से 14 वर्ष के 100 बालक ओर बालिकाओ ने भाग लिया ।15 ता को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।आज दो चक्र खेले गए। कुल 6 चक्रों में अंतराष्ट्रीय नियमो के आधार पर स्विस पद्धति से प्रतियोगिता 18 तारीख को सम्पन्न होगी।19 तारीख को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के बाद समाप्त होगी।यहां से 5 खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किये जावेगे जो मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।इस प्रतितोगीता के साथ साथ टेविल टेनिस ओर लावोरी खेल भी आयोजित किये जा रहे है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 300 खिलाड़ी होशंगाबाद आये हुए है ।