कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता 2019
म.प्र. जैव विविधता बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 देवास के एसेम्बली हॉल में किया जावेगा। पी.एन. मिश्रा, वन मण्डल अधिकारी देवास ने बताया कि जिला स्तर पर क्विज का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा। स्कूलों के प्राचार्य, छात्र छात्राओं के नाम 14 अक्टूबर तक उत्कृष्ट विद्यालय जिला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पंजीयन करवाकर प्रत्येक स्कूल से 3 विद्यार्थी क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिले में अधिकतम 50 स्कूलों की टीमें प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पंजीयन करा सकती है। जिसमें करीब 150 छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता प्रथम चरण में लिखित प्रश्न उत्तर एवं दूसरे चरण में आडियो विजुअल पर आधारित रहेगी। क्विज में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश: 3000, 2100 एवं 1500 रू का नगद पुरस्कार एवं स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगेे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर इन विजेताओं को नवम्बर में भोपाल में 52 जिलों की प्रतियोगिताओं के उपरांत क्रमश: 30000, 21000 एवं 1500 रू का नगद पुरस्कार एवं पदक से सम्मानित किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता का उद्ेश्य जैवविविधता, धरोहर एवं प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देकर उनके संरक्षण के प्रति सामान्य जन तथा विद्यार्थियों को जागरूक करना है।
जैव विविधता क्विज के प्रतिभागी विद्यार्थियों का प्रशिक्षण
देवास जिले में 18 अक्टूबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जैव विविधता क्विज स्पर्धा के लिए 15 अक्टूबर को प्रतिभागियों का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 में दोपहर 1 बजे से होगा एवं प्रत्येक प्रतिभागी स्कूल के विद्यार्थियों को जैवविविधता प्रश्न बैंक की बुक भी दी जाएगी।