वाल्मिकी समाज संगठन एवं पंचायत ने मनाई वाल्मिकी जयंती
मालवांचल सर्वश्री वाल्मिकी समाज संगठन एवं पंचायत द्वारा जबरन कालोनी वासुदेवपुरा में महर्षि वाल्मिकी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समाज के वरिष्ठजनों द्वारा महर्षि वाल्मिकी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मालवांचल सर्वश्री वाल्मिकी समाज संगठन एवं पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम खरे, उपाध्यक्ष सेशन कल्याणे, महामंत्री धर्मेन्द्र रांगवे, सरपंच अनिल घारू, मुखिया शिव भैरवे, पटेल मुकेश भैरवे, कैलाश फतरोड, मांगीलाल फतरोड, संजय गिल्लोरे, विधि सलाहकार सुरेश वेद, चौधरी सुरेश डुमाने, सुरेश वेद, रामचंद्र बिरगडे, विशाल सिहोते, सतीश भैरवे, राजू घावरी, कैलाश भिंडवाल, मोहनलाल बिरगडे, बालचंद फतरोड, शैलेन्द्र, मुकेश चौहान, हरि बिरगडे, राधेश्याम बिरगडे, मनोहर टांक, बिरगडे, अरूण घारू, अशोक चौहान, सुनील सिहोते, बाबूलाल फतरोड, मोहनलाल बिडवाल, भारत घारू, देवीलाल बिरगडे, अशोक धोलपुरे, आकाश गिल्लोरे, शैलेन्द्र भैरवे,निलेश सिहोते, सोनू पटवान, रोहित गिल्लोरे, अंकित सिंगन आदि उपस्थित थे।