मौलाना मोहम्मद अशरफ नक्शबंदिया अखतरिया 15 अक्टूबर देवास
जनाब हजरत अख्तर हुसैन मजद्दिया नक्शबंदिया व पीरे तरीकत जनाब मौलाना मोहम्मद अशरफ नक्शबंदिया अखतरिया 15 अक्टूबर बरोज मंगलवार को दोपहर 12 बजे देवास तशरीफ ला रहे हैं। आप वाजिद लाला के आनंद नगर पेराडाईस स्कूल के पास स्थित निवास पर 15 से 19 अक्टूबर तक ठहरेंगे। वाजिद लाला ने समाजजनों से अपील की है कि वे अजीम बुजुर्ग हस्ती का इस्तकबाल करें।