देवास

भजन संध्या एवं विशाल भंडारा 13 को

देवास। श्री शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति के  तत्वावधान में 13 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा पर शाम 6 बजे से माँ चामुण्डा भजन मण्डल के द्वारा निर्गुणी भजनों की विशाल भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का आयोजन उज्जैन रोड पेट्रोल पम्प चौराहा नई आबादी पर रखा गया है। इस अवसर पर रात्रि 12 बजे खीर के प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। विशाल भजन संध्या एवं भंडारे में पधारने की अपील समिति के सदस्यों ने की है।