उज्जैन

स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम का समापन

उज्जैन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाये गये मद्य निषेध, नशा उन्मूलन, शिक्षा, स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक समरसता आदि कार्यक्रमों का समापन समारोह 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधव नगर, उज्जैन में सानन्द सम्पन्न हुआ, जिसमें सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जनकल्याण विभाग तथा युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार उज्जैन की ओर से नगर निगम को स्वच्छता, जिला चिकित्सालय एवं शा. धन्वन्तरि महाविद्यालय को स्वास्थ्य के लिए तथा जिले की सामाजिक संस्थाएँ सेवाधाम आश्रम अम्बोदिया, अपंग सेवा आश्रम, रामकृष्ण मिशन को सामाजिक समरसता एवं अन्य 21 संस्थाओं को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम, मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उज्जैन संभाग उज्जैन श्री आर.के. उपाध्याय एवं श्री पी.एस. बोराना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त विभाग के श्री दिनेश परमाल सांख्यिकीय अधिकारी एवं श्री दुर्गाशंकर जोशी मुख्य लेखापाल, पूर्व प्राचार्य पॉलिटेक्नीक महाविद्यालय, उज्जैन के डॉ. शशिकान्त शास्त्री एवं नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सदस्य एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। यहाँ पर एक त्वरित प्रश्न मंच का आयोजन भी किया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को तुरन्त पुरस्कृत किया गया।
अंत में आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री के.के. थॉमस ने माना। यह जानकारी जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के श्री सतीश शर्मा द्वारा दी गई।