देवास

स्व निर्माण अर्न्तगत वर्ष 2018-19 हेतु 1437 चयनित हितग्राहीयो की डीपीआर सत्यापन

देवास/ नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत घटक, स्व निर्माण (बीएलसी) अर्न्तगत वर्ष 2018-19 हेतु 1437 चयनित हितग्राहीयो की डीपीआर तैयार की गई थी। जिसके सत्यापन हेतु निगम के इंजिनियरो द्वारा हितग्राहीयो द्वारा प्रस्तुत दस्तवेजो अनुसार दिये गये पते पर जाकर स्थल निरीक्षण किया गया। किन्तु वे हितग्राही दिये गये पते पर नही रहते हुये अन्य स्थानो पर निवासरत है। ऐसे हितग्राही जिन्होने जिस भूमि, भूखण्ड के उपर योजना का लाभ लेना चाहा गया है, किन्तु उनके द्वारा दिये गये पते अनुसार अन्य स्थानो पर रहने के कारण उनकी वास्तविक स्थिती की आंकलन नही हो पा रहा है। ऐसे हितग्राही अपने दस्तावेजो एवं स्थल, भूखण्ड का भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु निगम के उज्जैन रोड बस स्टेण्ड के समीप स्थित संपदा शाखा कार्यालय पर स्वंय उपस्थित होकर 3 दिवस मे अपने दस्तावेजो का सत्यापन करावें। इन हितग्रहीयो को व्यक्तिगत रूप से निगम कार्यालय से सूचना भी दी जा रही है। हितग्राही अपने दस्तावेजो का सत्यापन नही कराने अभाव मे उक्त योजना का लाभ नही ले सकेगें।