भोपाल

संकल्प यात्राओं के माध्यम से सांसदों ने दिया महात्मा गांधी का संदेश

भोपाल। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। ये यात्राएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के अनेक लोकसभा क्षेत्रों में सांसदों ने यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर महात्मा गांधी का संदेश दिया। उन्होंने सिंगल यूज पॉलीथीन मुक्त भारत और स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया।

रीवा संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा को मऊगंज विधानसभा के मधुरिया मोड़ से विधायक श्री प्रदीप पटेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संकल्प पर देश में पहली बार मोदी सरकार काम कर रही है। उनके विचारों को देश के आमजन तक पहुंचाने का काम यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ता कर रहे हैं। यात्रा में जिला अध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया, श्री प्रभात सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। यात्रा के दौरान नगर पंचायत मऊगंज में भ्रमण कर लोगों से गांधीजी के संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील की तथा बगदारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया।

देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में गांधी सकल्प यात्रा शुक्रवार को सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के गांव देवली, चौबारा, पटाडिया ताज, बैराखेडी फाटा, खोयरा, गढ़ खजुरिया होते हुए रजापुर पहुंची। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शुरू हुआ स्वच्छता अभियान अब एक आंदोलन बन चुका है। मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जो निरंतर चल रहा है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए ग्रामीणजनों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर देवास जिला अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर पाटीदार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैतूल में सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में शुक्रवार को गांधी संकल्प यात्रा घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अनकावाड़ी, चारगांव, शोभापुर, जुवाडी, हीरावाड़ी, कुही पहुंची। इस अवसर सांसद श्री उइके ने कहा कि गांधी किसी व्यक्ति का नाम नहीं था, बल्कि एक विचारधारा का नाम है। गांधी जी के मार्ग पर चलकर ही देश समाज को खुशहाल बनाया जा सकता है। यात्रा में सांसद श्री उइके ने पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और नशामुक्ति का संदेश दिया और यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बसंत बाबा माकोड़े, श्री अलकेश आर्य, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, श्रीमती गीता उइके उपस्थित थीं।