वाल्मीकि जयंती पर विशाल चल समारोह १३ को
उज्जैन। वाल्मीकि जयंती पर विशाल चल समारोह दोपहर १२ बजे से क्षीरसागर मैदान से आदर्श वाल्मीकि महापंचायत के तत्वावधान में निकाला जाएगा। क्षीरसागर से कांग्रेस कार्यालय, नई सड़क, कंठाल, सती गेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानी गेट होते हुए वाल्मीकि चौराहा, गोन्सा दरवाजा होते हुए वाल्मीकि धाम पहुंचेगा। वहाँ बालयोगी उमेशनाथ महाराज का अध्यक्ष रामप्रसाद सारवान, संरक्षक रामचन्द्र कोरट, संयोजक कैलाश चावरे के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाएगा। समिति ने अपील की कि समाज के सभी सदस्य पारिवारिक रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। ढोल ढमाके, बैंड बाजे, अखाड़े, बग्घी, घोड़े आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।