शरद पूर्णिमा को सिया में दमा-श्वास के रोगियों को दवा पिलाई जाएगी
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 अक्टूबर को शरदपूर्णिमा की मध्यरात्रि में चंद्रमा की अमृत वर्षा होने के बाद 12.15 बजे श्वास, दमा रोगियो को श्रीराम मंदिर सिया तालाब मार्ग पर सभी रोगियों को वैद्य नाथुसिंह ठाकुर मास्टर सा., बापूदास वैष्णव, वैद्य सुरेशचंद्र व्यास, मदनसिंह चौधरी द्वारा औषधि युक्त खीर पिलाई जाएगी। रोगियों को शॉल, चादर, कम्बल लेकर आना है। बाहर से आने वालो के लिए श्रीराम मंदिर में ठहरने की व्यवस्था रखी गई है। कमलसिंह पंवार, देवेन्द्रसिंह पंवार, राजेन्द्रसिंह मंडलोई, जितेन्द्रसिह चौधरी, संजयसिंह चौधरी ने देवास, इंदौर, उज्जैन तथा आसपास के रोगियों से अपील की है कि वे इस दवाई का सेवन अवश्य करें। उक्त जानकारी समाचार प्रमुख संजयसिंह चौधरी ने दी।