देवास देश

हज 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

देवास। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब आरिफ़ अकील ने 10 अक्टूबर को हज हॉउस भोपाल मे हज 2020 ओनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की। देवास जिला हज कमैटी अध्यक्ष हाजी इरशाद शेख  ने बताया कि इस प्रक्रिया में हज 2020 के लिए आवेदन पूर्णत: ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदक,आवेदन कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेज़ मे पासपोर्ट, एक फ़ोटो,ऑनलाइन पे स्लीप 300 रू(प्रत्येक आवेदक), बैंक डिटेल, ब्लड गु्रप अपलोड कर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। किसी प्रकार की हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं है। जिन हाजियो के ड्रा मे नाम आएंगे उन्ही को हार्ड कॉपी जमा करना जरूरी होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसार रिजर्व कैटेगरी 70 वर्ष एवम सामान्य श्रेणी के आवेदक10 नवम्बर 2019 तक हज कमेटी की वेब साईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला हज कमेटी कार्यालय अथवा म. प्र. हज कमेटी भोपाल से संपर्क कर सकते है।