चरक भवन बना नरक भवन
उज्जैन। चरक भवन में हो रही अनियमिमता के चलते शिवसेना ने ११ अक्टूबर को चरक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चरक भवन में हो रही अनियमितता की ओर ध्यान दिलाया।
जिला प्रमुख धीरजसिंह ठाकुर ने बताया कि १० अक्टूबर को शाजापुर जिले के ग्राम करजू निपानिया की लक्ष्मीबाई उम्र २३ वर्ष पति शांतिलाल को प्रसूति के लिए भर्ती करवाया गया था, जिसका ११ बजे ऑपरेशन हुआ। प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया और उसके पश्चात वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद लक्ष्मी की तबीयत बिगड़ी और परिजनों ने वार्ड के नर्स व डॉक्टरों को इसकी सूचना दी। समय पर इलाज के अभाव में लक्ष्मी की अचानक मौत हो गई। यहाँ हो रही अव्यवस्थाएँ के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के समक्ष धरना दिया।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि प्रसूता की मौत के मामले में दोषियों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। पीड़ित परिवार को १० लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। चरक भवन में कार्यरत स्टाफ की बारीकी से सर्जरी की जाकर इसमें आमूल चूल परिवर्तन किया जाए, ताकि निष्ठावान कर्मचारी तैनात हो सके। यह अस्पताल अव्यवस्था का केन्द्र बन गया है। इस संभागीय अस्पताल में नित नई घटनाओं को देखते हुए अस्पताल परिसर में सिविल अस्पताल की भांति पुलिस चौकी कायम करवाई जाए,ताकि बाहरी व अपराधी तत्वों के प्रवेश पर पाबंदी लग सके। अस्पताल परिसर के बाहर विभिन्न व्यवसाय करने वालों पर चौकस नजर रखी जाए, ताकि यहाँ अखाड़ा नहीं बन सके व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके। अस्पताल परिसर में विगत दिनों हुए सेक्स रैकेट कांड की पार्वती आंटी का मुखौटा उजागर किया जाए। इस अवसर पर संभाग प्रमुख पंकज मंडलोई, दिलीप त्रिवेदी, जिला प्रमुख धीरजसिंह ठाकुर, अविनाश गुरु, अनिल भाई, किशोर कुमावत, महिला जिला प्रमुख रेखा जायसवाल, बबलू गोस्वामी, संजय चौहान, प्रभुलाल शर्मा, सपना बैरागी, संतोष विश्वकर्मा, लक्ष्मण पटेल, भरत पटेल, राजू देवड़ा, विजय शर्मा, आर.डी. द्विवेदी आदि उपस्थित थे।