लायंस उज्जैन गोल्ड द्वारा 4 बेंच का लोकार्पण
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा सात दिवसीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत पाँचवें दिन आम जनता के बैठने के लिए 4 बेंचो का लोकार्पण किया गया। इसी शृंखला में 2 बेंच कोठी रोड पर व 2 बेंच चक्रतीर्थ पर स्थापित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन आलोक एरन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लॉयन राजशेखर शर्मा व विशेष अतिथि के रूप में झोन चेयरपर्सन लायन राकेश दीक्षित उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत लायन संजय सक्सेना ने किया। उक्त 4 बेंच के लिए लायन संजय सक्सेना, इंद्र कुमार जयसिंघानी, नितेश खटवानी, दीपेश सोनार ने आर्थिक सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन आनंद पोरवाल, लॉयन अनिल तोतला एवं लॉयन अमित जयसिंघानी थे।
कार्यक्रम में क्लब सचिव लॉयन रविंद्र सिंह नील, कोषाध्यक्ष लॉयन शैलेश सोनी, लायन विशाल गांधी, लायन वैभव भक्त, लायन दिनेश श्रीवास्तव सहित कई लायन साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जानकारी क्लब के पीआरओ लायन डेरिक विलियम ने दी।