जिला युवक कांग्रेस परिवार द्वारा किया जाएगा नवदुर्गा चल समारोह का स्वागत
देवास। 9 अक्टूबर को निकालने वाले नवदुर्गा चल समारोह का जिला युवक कांग्रेस परिवार द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने मंच लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा ,मनोज राजनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष ,मनोज चौधरी विधयक हटपिपलिया एवं तंवर सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में नवदुर्गा की निकलने वाली झाकियां का स्वागत किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा चल समारोह में निकलने वाले भव्य अखाड़े को मैडल देकर सम्मान किया जाएगा । उक्त जानकारी विश्वजीत सिंह चौहान जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस देवास देते हुए निवेदन किया है कि स्वागत मंच पर उपस्थित होकर मंच का सामान बढ़ाये ।