माँता के भक्तों को सेवफल का वितरण
देवास। माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी के दर्शनों के लिये देवास पधारे भक्तों को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देवास द्वारा क्षेत्र कार्यालय के सामने वन मण्डल के पास सेेेवफल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष अनिल शर्मा, महाप्रबंधक जी.एस.सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद प्रसाद उपाध्याय द्वारा माता के चित्र का पूजन कर चुननरी अर्पित की गई तथा 50 क्विंटल सेवफल का भोग लगाया गया तथ्पश्चात उपस्थित बैंक कर्मियों द्वारा माता की आरती की गई एवं सेवफलों का वितरण किया गया। रात्रि 1 बजे तक भक्तों को फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष ने बैंक कर्मियों द्वारा किये गये सामाजिक सेवा कार्य हेतु साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन रवि ठाकुर एवं सूरज द्विवेदी नेे किया एवं आरती का संचालन पं. अजय कानूनगो द्वारा किया गया।