महादलित परिसंघ ने हत्यारों को फांसी के लिए निकाला कैंडल मार्च
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में वाल्मीकि समाज के मासूम दो बच्चों अविनाश और रोशनी वाल्मीकि की हुई निर्मम हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन होशंगाबाद ज़िले के
इटारसी आज दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को शाम 5 बजे महादलित परिसंघ द्वारा गांधी स्टेडियम के पास स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल मार्च किया गया। जिसमें महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना एवं महादलित परिसंघ महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा मैना के नेतृत्व में समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जयस्तंभ पहुंचकर मृत बच्चों को श्रद्धांजली दी गई। हत्यारों को फांसी की सजा के लिए नारे लगाए गए। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने इस रैली में बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। कैंडल लेकर कतारबद्ध एवं अनुशासन में कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर प्रकाश भवते, हितेश डोंगरे, श्रीकमल मैना, संजय मैना, गब्बर मैना, रजनी डागर, रानी मैना, आशा नाहार, याशिका अदवाल, मानसी अदवाल, मनीषा, प्रीति, किरण धौलपुरिया, अनीषा राठौर, करूणा धौलपुरिया, रूपेश धौलपुरिया, रोहित धौलपुरिया, आदित्य बरखने, संजू बरखने, दौलत बोहित, राजू सिकंदर बकोरिया, रेखा डागोर, रेखा सिहोते, मुन्नी कटारे, गीता पथरोट, रितेश कलौसिया, राजेंद्र चावरे, विष्णु भारवे, प्रमोद अहिरवार, सरवन जोठे, अनुज कुरेलिया, ममता मालवीय, अनिता सेन, मुमताज बी, ज्योति सारवान, कृष्णलता मैना, सीमा मेरोलिया, ज्योति चौहान, धनपति काकोड़िया, गीता मैना, रेखा मैना, रीता लोहरे, रीता बाई, पुष्पा डागोरिया, कंचन बाई, सीमा बाई माहोरिया, निखिल मैना, आयुष मैना, अंशु मैना, ब्रजेश कटारे, विजयलक्ष्मी मैना आदि मौजूद थे।
महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने समस्त कैंडल मार्च में आए संगठनों एवं आम जनता का आभार व्यक्त किया एवं हत्यारों को फांसी की सजा के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के नाम ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश द्विवेदी जी को ज्ञापन सौंपा।