माताजी की भजन संध्या ६ को
उज्जैन। श्री गणेश उत्सव नवयुवक मंडल के तत्वावधान में ६ अक्टूबर को कहारवाड़ी में माताजी के भजनों की भजन संध्या आयोजित होगी। भारतीय कला अकादमी की विशेष प्रस्तुति अनिल कहार द्वारा दी जाएगी। सायं ७ से ११ बजे तक भजन संध्या आयोजित होगी। भजन संध्या में भाग लेने की अपील सुरेश कहार, राज कहार व बिट्टू कहार ने की।