देवास

सर्वधर्म समभाव के संदेश के साथ निकली माता टेकरी परिक्रमा

 देवास प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि के दौरान निकलने वाली माता टेकरी पथवे परिक्रमा इस बार भी भव्य रुप से निकाली गई जिसमें बैंड बाजे ढोल के साथ गरबा करती बालिकाएं एवं भजन गाती हुई महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।शहर की यह पहली एसी माता टेकरी परिक्रमा है जो सर्वधर्म समभाव को लेकर निकाली जाती है। जिसमें सभी धर्म के लोग भाग लेते हैं यात्रा मार्ग पर चामुंडा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया व राजेश गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर यात्रा में उपस्थित भक्तजनों को फरियाली हलवा व नमकीन का स्वल्पाहार कराया वहीं अनेक संगठनो ने अलग से स्वागत कर छाछ एवं एनर्जेटिक कोल्ड्रिंक व पानी का वितरण किया यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व भजन गायक जितेंद्र पटेल ने अपने साथियों के साथ सुमधुर  भजनों की प्रस्तुति दी पश्चात माता की आरती के बाद परिक्रमा प्रारंभ हुई यात्रा आयोजक अनिल गोस्वामी व सुधीर शर्मा ने बताया कि यह यात्रा का हमारा तीसरा वर्ष था जिसमें हमने सभी धर्म के मानने वाले लोगों को निमंत्रित किया था सभी ने यात्रा में भाग लेकर सर्वधर्म समभाव का जो संदेश दिया है वह आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है। यात्रा में सम्मिलित विदुषी रिचा गोस्वामी ने परिक्रमा मैं भाग लेते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि के दौरान माता चामुंडा एवं तुलजा भवानी की पहाड़ी स्थित पथबे पर की गई परिक्रमा निश्चित रूप से बहुत ही फलदाई है मैं मां से कामना करती हूं कि देश और प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे और यह यात्रा दिनो दिन अपनी ऊंचाइयों को हासिल करती रहे मां का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे ।यात्रा में प्रमुख रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी  विधायक मनोज चोधरी ,जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा शौकत हुसैन एम असलम शेख भगवान सिंह चावड़ा गुरु चरण सलूजा शिवा चौधरी जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी प्रयास गौतम विक्रम पटेल प्रदीप चौधरी तंवर सिंह चौहान ज्ञान सिंह दरबार विक्रम मुकाती रमेश व्यास श्याम मालवीय राधा किशन सोलंकी महेश गोस्वामी मुकेश शर्मा निलेश वर्मा प्रतीक शास्त्री श्रीमती वंदना पांडे संजय कहार विश्वजीत सिंह चौहान हिम्मत सिंह चावड़ा उमेश गवली सहित बड़ी संख्या में माता बहने एवं युवा साथी उपस्थित थे परिक्रमा की समाप्ति पर प्रसाद का वितरण किया गया