धन्वन्तरि चिकित्सालय में होगा ७ अक्टूबर को स्वर्णप्राशन कार्यक्रम
उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत स्वणप्राशन का अगला चरण 7 अक्टूबर को प्रात: 8 से 12 बजे चिमनगंज स्थित चिकित्सालय में होगा। नियत तिथि 6 अक्टूबर को रविवार होने से सोमवार 7 अक्टूबर को स्वर्णप्राशन का 6 वां चरण सम्पन्न होगा।
स्वर्णप्राशन कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ. गीता जाटव ने कहा कि आयुर्वेद के ग्रंथों में वर्णित संदर्भों के अनुसार शिशुओं को लगातार एक माह तक स्वर्ण सेवन कराने से उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वे प्राय: बीमार नहीं होते। स्वर्ण के प्रयोग से बल, बुद्धि एवं आय बढ़ती है तथा बच्चों का समुचित विकास होता है।
चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश व्यास ने आम जनता से अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन कराकर अधिकाधिक लाभ उठाये। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।