उम्मेदपुर

जवाई कमाण्ड किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर का दौरा आज

उम्मेदपुर | जवाई कमाण्ड किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर के महासचिव नरपत मदेरणा ने बताया की किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी, समिति उपाध्यक्ष तेज सिंह रामनगर, मंत्री अजित व्यास सहित अन्य किसान नेता जवाई कमांड क्षेत्र आहोर तहसील के गांवों का दौरा कर के किसानो ंकी बैठक लेकर जवाई बांध से सिंचाई के लिए चार पाण पानी लेने की मांग को लेकर चर्चा करेंगे।