देवास

सेवा सप्ताह अंतर्गत किया रक्तदान एवं दिया स्वच्छता का संदेश

देवास। लायनेस क्लब ऑफ देवास सिटी सेवा सप्ताह की शुरूआत कन्या पूजन एवं गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर की। स्वछता अभियान के तहत डस्टबीन बांटे गए और स्कूलो में स्वच्छता से सम्बंधित सन्देश दिया गया ।सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रक्त दान दिवस पर मोनिका राणा और सदस्यों द्वारा महात्मा गांंधी चिकित्सालय में  रक्तदान किया गया ।  भोसले कॉलोनी में  निशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें  ला. आर.सी. शर्मा  और रोशनी आई केयर द्वारा बच्चो आंखों का चेकअप तथा डॉ. मोदी द्वारा बच्चो का जनरल चेकअप किया गया । इस अवसर पर ला. अध्यक्ष प्रीति सूर्यवंशी, सचिव तरूणा जाट, कोषाध्यक्ष सीमा पोराणिक एवं क्लब सदस्याएं उपस्थित थीं।