देवास

बैंक नोट प्रेस में चांदी चांदी हो गई

द्वारका मंत्री के भजनों पर जी एम राजेश बंसल ने भक्तो के साथ किया नृत्य
देवास। नवरात्रि के पावन अवसर पर बैंक नोटप्रेस स्थित श्रम कल्याण केंद्र में मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री एव साथियों की भजन संध्या आयोजित की गई । गणेश जी की वंदना से लेकर देशभक्ति के गीत तक भजन संध्या चरम पर रही । रात्रि 9 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम रात 1 बजे तक लगातार चलता रहा । श्री मंत्री ने मनमोहकभजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया भक्त एकाग्रता के साथ भजनों का आनंद लेते रहे।  पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी ,भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या, वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे ,यह देश है वीर जवानों का अलबेलों, का और बेटियों के लिए विशेष प्रस्तुति …मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की पर भक्त भावविभोर हो गए।  मातृशक्ति की आंखों से आंसू बह निकले इस गीत पर डी जी एम अशोक अरोरा ने श्री मंत्री को पुरस्कृत करते हुवे बहुत प्रशंसा की । भजन काली कमली वाला मेरा यार है भजन से वातावरण कृष्णमय में हो उपस्थित माता बहनों ओर भक्तो के साथ जी एम राकेश बंसल ने सपत्नीक भजनों पर नृत्य किया तो उनके साथ सारा पंडाल भी झूम उठा । कार्यक्रम में  कलाकारों की शानदार संगत व हनुमान जी  राधा कृष्ण भोले बाबा,  माता रानी के स्वरूप में कलाकारों ने सभी को  देवी देवताओं के  साक्षात दर्शन का लाभ दिया । श्री मंत्री ने अपनी चिर परिचित शैली से भजनो की प्रस्तुति से सभी को आनंदित कर दिया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित भक्त समुदाय एवम जी एम श्री बंसल ने तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है गीत को श्री मंत्री के साथ गाया ।  एक यादगार जागरण का कार्यक्रम भक्तों के दिल में अमिट छाप छोड़ गया इस अवसर पर कमांडेंट सोहन लाल, लेखा अधिकारी विकास सिंह ,अध्यक्ष एलएन मारू, राजेंद्र सिंह बेस, रूपराम मिश्रा, घनश्याम पंडित, कमल सिंह चौहान, विष्णु पटेल, ईश्वर सिंह बारोट, बंसी पटेल, प्रेम वर्मा, जीवन लाल जाट, अनिल सिंह बैस, सीएस दुबे, आशीष दत्त, इरफान शेख, हेमंत चौधरी, चरण सिंह अहिरवार, सदानंद यादव, अमित पांडे, दीपांकर गौतम, अभय यादव, जेपी यादव, देवव्रत पोरवाल, संतोष शर्मा, कैलाश परमार, दिलीप चौधरी, लालचंद चौहान, अरुण कुमार, प्रेम सिंह जाटव, सुखदेव कुमार, तरुण मिश्रा, भूपेंद्र, धर्मेंद्र मीणा, संदीप चौधरी, प्रदीप कुमार, प्रभाकर पाटिल, कैलाश नागर, विष्णु परमार, सूरज शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोहन पवार, गजानंद यादव, विनोद शर्मा, ओपी यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जानकारी कमल चौहान ने दी।