देवास

ग्रामीण शिक्षा विजन-2020 परीक्षा का आयोजन 27 को

देवास। ग्रामीण शिक्षा विजन-2020 द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी  27 अक्टूबर को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैै। ग्रामीण क्षैत्र के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा से अभी अनभिज्ञ है, यदि वे इसमें शामिल होते है, तो वे प्रतियोगिता परीक्षा को देने जैसा अनुभव प्राप्त करेंगें । परीक्षा का पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग पर आधारित है। इसमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है । यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार । कुल 6 परीक्षार्थियों को चयनित किया जावेगा और उन्हे म.प्र. के किसी भी एक ऐतिहासिक स्थल पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा। यह परीक्षा दो स्तरीय होगी गु्रप-ए (कक्षा 11 वीं से कालेज तक) एवं गु्रप-बी (कक्षा 8 वीं से 10वीं तक)। इस वर्ष कुल 21 गांवो किशनगढ़, निमखेड़ा, पड़ावा, मानसिंगपुरा, रातातलाई, सिंगाजी-पठार, गोदना, भायली, जिनवानी, केंवटियापानी, पलासी, रूपलीपुरा, बोरपड़ावा, पानकुआ, आगराखुर्द, भिकुपुरा, इमलीपुरा, आदर्शनगर, कन्डिया, नरसिंहपुरा, पाटाखाल में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षार्थी अपने फ ार्म परीक्षा केन्द्र प्रभारी के माध्यम से ऑनलाईन भर सकेंगें। अंतिम तिथि 09 अक्टूबर है।