संविदा क्रीड़ाश्री ने दिया जिला खेल अधिकारी को ज्ञापन
उज्जैन। उज्जैन मध्य प्रदेश संविदा क्रीड़ा श्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोनकच्छ के नेतृत्व में उज्जैन जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुबीना देवान को ज्ञापन दिया गया। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के स्थगन आदेश की प्रति के साथ ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला खेल अधिकारी को अवगत कराया गया कि हमें पुन: हमारे कर्तव्य स्थल पर जॉइनिंग करने की कृपा करें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह पवार, सचिव भंवर सिंह जोशी, सोनकच्छ राजेश पवार, बड़नगर अवंती लाल पाटीदार, खाचरोद, सुरेश मकवाना बनड़ी, दिनेश राठौर हरबा खेड़ी, कमल सिंह चौहान महिदपुर, दीपक सिसोदिया घटिया, जिला अध्यक्ष किरण श्री संघ उज्जैन, विजय परमार आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर चेन सिंह चौधरी ने दी।