देवास

आखिरकार दो महा बाद विधायक पहुंचे हिरली निवासियों के द्वार

देवास। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि लगातार दो माह से भरी बारिश में व शिप्रा नदी की बाढ़ में भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हिरली व आसपास के 50 गांव छात्र-छात्राओं से मिलने हाटपिपलिया क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी ने हिम्मत दिखाई व आंदोलन कर रहे ग्रामीण भाइयों व छात्राओं से मुलाकात की साथ शिप्रा नदी का वह स्थल देखा जहां पर पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जुगाड़ की नाव पर भी सवारी की तथा वे ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए । इस मौके पर ग्राम हिरली के कयूम पठान , इशाक शेख, आशिक भाई, रईस भाई,  गनीभाई ने  ग्रामीणों की समस्या से क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी को अवगत कराया कि हमने आपके सहित लगातार 30 सालों से इंदौर जिले का प्रतिनिधित्व कर रही पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं देवास लोकसभा क्षेत्र से 4 बार सांसद रहे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व सावेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलसीराम सिलावट एवं इंदौर जिले के निवासी व देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के विधायक , मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन ,इंदौर लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी ,देवास लोकसभा क्षेत्र के संसद महेंद्र सोलंकी एवं हाटपिपलिया क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री दीपक जोशी को भी नौका विहार करने के लिए परिवार के साथ आमंत्रित किया था व निवेदन किया था की आप भी अपने परिवार सहित यहां पर आइए व नौका विहार का आनंद लीजिए उनमें से सिर्फ आप ही दो माह बाद हमारी तकलीफ जानने आए इसलिए हम आपके आभारी है। बाकी के जनप्रतिनिधियों को भी हमने समय-समय पर वोट दिया है परंतु उन्होंने हमारी तरफ झांका तक नहीं हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि विधायक मनोज चौधरी ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों व छात्राओं को भरोसा दिलाया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं उपस्थित नहीं हो सका, मैं सुमित्रा महाजन एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर शिप्रा नदी में पुल व ग्राम बांगर से बैरागढ़ होते हिरली व इंदौर जिले के सिमरोल से महाराजगंज खेड़ा व पीलोदा बिलोदा होते हुए ग्राम पानोड से सावेर तक सड़क के निर्माण के लिए सावेर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट व सज्जन सिंह वर्मा के साथ इन नेताओं से मिलकर समस्या हल करवाएंगे।