नवरंग डांडिया कालिदास अकादमी में, फ्रीस्टाइल की धूम
उज्जैन।(संदीप व्यास)नवरंग डांडिया कालिदास अकादमी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरबों की पारम्परिक वेशभूषा के साथ माँ की आराधना की जा रही है। अनिल फिरोजिया, शिवनारायण जागीरदार, राम भागवत, लाला जागीरदार, मुकेश यादव (लक्की), राजेश जारवाल द्वारा प्रतिदिन पुरस्कार दिए जा रहे हैं। फ्रीस्टाइल गरबा राजेश सारड़ा, स्टार फोटोग्राफर, लवी ठाकरे, शिवानी मीणा, पायल टॉक, पीहू रामी, कीर्तिकरण, दीपमाला शर्मा सहित हजारों भक्तों ने पूरे प्रांगण में परिवारी भीड़ रही। इसमें गोविंद सोलंकी, तुषार पंवार, अनिल शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश आंजना, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, राजेश श्रीवास, उमेश चौहान ने बागडोर संभालने में अपनी अहम भूमिका निभाई। संचालन शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके द्वारा अनोखे अंदाज में किया जा रहा है।