विधायक पवार ने किया चॉइस मेकअप और नेल आर्ट स्टूडियो का शुभारम्भ
देवास। रामनगर चौराहा स्थित चॉइस मेकअप और नेल आर्ट स्टूडियो का शुभारम्भ विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया । आधुनिक सुसज्जा से विकसित इस आर्ट स्टूडियो में महिलाओं के लिए विशेष मेकअप के संपूर्ण साधन का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर सिंध हिन्दू पंचायत अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी उपस्थित थे । स्टूडियो की संचालिका संगीता हिरवानी एवं तान्या हिरवानी ने बताया कि देवास में पहली बार नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन की सुविधा का लाभ सभी शहरवासियों को मिलेगा। इस अवसर पर विधायक को 4, 5, 6 अक्टूबर तीन दिवसीय सिंधी गरबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र भी दिया।