सेवा सप्ताह के अंतर्गत फल व बिस्किट वितरण
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा सात दिवसीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत माधव नगर अस्पताल के सभी वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों लगभग 200 से अधिक को फल व बिस्किट आदि वितरित किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन आलोक एरन द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस ऑफ उज्जैन के समन्वयक लॉयन पंकज पांचाल उपस्थित थे। अतिथि का स्वागत क्लब चार्टर्ड अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना ने किया । कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ महेश मरमट एवं लॉयन दीपेश सोनार थे।
कार्यक्रम में क्लब सचिव लॉयन रविंद्र सिंह नील, कोषाध्यक्ष लॉयन शैलेश सोनी, लायन विशाल गांधी,लायन नितिन गर्ग,लायन रमेश सक्सेना सहित कई लायन साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जानकारी क्लब पीआरओ लायन डेरिक विलियम ने दी।