देवास

शिवपुरी की घटना के विरोध में अजाक्स आया मैदान में

देवास। म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ देवास के जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में एवं संभागीय सचिव कैलाश वीरपरा की उपस्थिति में शिवपुरी मेें हुई दर्दनाक घटना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति ,म.प्र. के राज्यपाल, एवं मुख्यमंत्री के नाम अजाक्स साथियों ने कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार जयश्री ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रेक अदालत के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी दी जाए। बच्चों के परिवारजनों को 1-1 करोड की आर्थिक सहायता एवं शासकीय सेवा में नौकरी दी जाए। प्रधानमंत्री अवास योजना के अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त मकान दिया जावे, साथ ही पीडित परिवारों को आत्मरक्षा के लिये बंदूक का लायसेंस दिया जाए तथा उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो ऐसे प्रयास किए जाए। ज्ञापन का वाचन सालिगराम भारती ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेन्द्रसिंह परमार, जगदीश मालवीय, दिलीप बारिया, हेमराज गोखले, प्रहलाद बिजोनिया,बाबूलाल मालवीय जेतपुरा, देवकरण सोलंकी, महेश झरोखा, कमल परमार,  पीरूलाल मालवीय, राधेश्याम मालवीय, रमेश सिंघल, मदन पहलवान, गोरधनसिंह जनखेडिया, जितेन्द्र मालवीय, रमेश मालवीय, राजेन्द्र खरे, रामचंद खरसोदिया, रमेश देवड़ा, दिलीप माचले आदि उपस्थित रहे।