उज्जैन

स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन

उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के निर्देश परिपालन में से 30 सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय ने विभिन्न सरकारी स्कूलों, नूतन कन्या स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, राजीव नगर सहित वार्ड 4 की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा आयुष ग्रामों में जहांगीरपुर में स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस पोषण एवं जागरूकता शिविर में लगभग 500 शिशुओं, बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाएं लाभांवित हुई।
पोषण कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी डॉ. गीता जाटव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राजा, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करा रही माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें संतुलित आहार संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। बच्चों तथा माताजी को स्वच्छ रहने, प्रतिदिन स्नान, हरी सब्जियों फलों एवं दुग्ध सेवन सहित संतुलित भोजन का महत्व बताया तथा रोड साइड जंग फूड, फास्ट फूड के हानिकारक प्रभावों की भी जानकारी दी। साथ ही आयु के अनुसार विभिन्न वर्गों के बच्चों के वजन एवं ऊँचाई का परीक्षण किया गया तथा पोषण एवं रक्ताल्पता के बच्चों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित किया गया। विद्यालयों के शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस संबंध में जागरूक किया गया और उन्हें सलाह दी गई कि रोगी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ चिकित्सक के परामर्श हेतु शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय भेजें। इस स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शिविर में डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. गीता जाटव एव बीएएमएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने दी।