सारंगपुर

जनशक्ति अभियान एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कृषक एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल)बुधवार को राठी परिसर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद रोडमल नागर ने परंपरागत खेती करने का तरीका वेस्ट डी कंपोजर द्वारा जैविक खाद बनाना मोटे कुड़े कचरे चारे को जैविक खाद प्रसंस्करण मुल्य संवर्धन लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर जोर दिया जिससे किसान अधिक से अधिक करके  लाभ ले।वही क्षेत्रीय विधायक  कुवंरजी कोठार द्वारा  कहा की स्वयं के द्वारा  सब्जियों का उत्पादन फलो का उत्पादन
इसके अलावा पशुपालन में दूध का उत्पादन एवं खाद का उत्पादन घर पर ही करें जिससे खेती की लागत कम और अधिक से अधिक फायदा मिल सके।इस दौरान श्रीमती रूपल प्रमोद सदानी अध्यक्ष नगर पालिका सारंगपुर द्वारा बताया गया कि जनशक्ति अभियान के अंतर्गत खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में और घर का पानी घर में एकत्रित करें जिससे जल का स्तर बढ़ेगा  और पानी की कमी नही  होगी। तथा गौतम टेटवाल पूर्व विधायक  द्वारा बताया गया कि बेस्ट डी कम्पोजर के द्वारा उसका उपयोग कर खेत की मेड़ों का घास गाजर गाजर घास और अन्य गोबर की खाद पर वेस्ट डी कंपोजर का शीघ्र उपयोग करने का कार्य करें जिससे प्रति वर्ष अधिक से अधिक किसानों को मिल सके। हरीश मालवीय उपसंचालक कृषि द्वारा विभाग की  विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी अखिलेश श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिकों प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र राजगढ़ द्वारा कृषक मेला एवं संगोष्ठी के का संगोष्ठी का जल स्वच्छता अभियान एवं शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई डॉ लाल सिंह वैज्ञानिक उद्यानिकी द्वारा फलोत्पादन फलोत्पादन कम सब्जी उत्पादन एवं संरक्षित खेती को अधिक से अधिक लगाकर उच्च गुणवत्ता युक्त सब्जी फल प्राप्त कर किसानों की योग कर किसान खेती को लाभ का धंधा बनाएं डॉ भगवान कुमरावत वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मिट्टी का स्वा कैसे रखें उसके बारे में जानकारी दी गई साथ ही प्रति फसल  जैविक खादों के माध्यम से करें इसके अलावा किसान भाई मिट्टी परीक्षण कराकर पोषक तत्वों का उपयोग करें इससे किसान खेती में आने वाले लागत को कम कर सकते हैं इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्रीमती हर्षा गॉड ब्लॉ महिलाओं को महिलाओं को छोटे छोटे लघु उद्योगों के बारे में जानकारी दी गई सहायक संचालक कृषि द्वारा वर्तमान में सोयाबीन की फसल सोयाबीन फसल की कटाई क्या क्या सावधानी रखें एवं बीज को रखें उसके ऊपर जानकदी गई इसके अलावा उन्नतशील कृषक श्री सतीश सिंह बैस फार्म  द्वारा अपने फार्म पर जैविक खेती की विभिन्न इकाइयों के बारे में जानकारी दी गई  कृषक को पदाधिकारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कृषक महिलाओं को निशुल्क पोधे वितरण भी किया गया कार्यक्रम में कृषि विभाग से श्री साहू श्री धर्म सिंह वर्मा श्री विकास अधिकारी कृषक मित्र  और कृषि विभाग के आधारित अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें किसान सतीश सिंह देश रघुराज सोलंकी कृष्णा राजपूत कैलाश जी राजपूत मोहन सिंह पाल भगवान सिंह पाटीदार समुंदर सिंह राजपूत तेज सिंह  अन्य महिला किसान  भी उपस्थित रहे।