द हिमालय एकेडमी में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर को
देवास। द हिमालय एकेडमी विश्रामबाग, राधागंज, देवास में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर शनिवार को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे के मध्य किया जाएगा। जिसमें दंत परीक्षण दंत रोग विशेषज्ञ चेतन जोशी एवं कृति जोशी, श्री डेन्टल क्लीनिक देवास तथा अमलतास हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस स्वास्थ्य परीक्षण में द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा सभी का ब्लड टेस्ट एवं शुगर टेस्ट भी किया जाएगा।