एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल पे्रेक्टिशनर्स का शपथ विधि समारोह संपन्न
देवास। गत दिवस देवास मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह देवास के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. के.सी. कोठारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रारंभ में डॉ. भारती चौधरी, डॉ. वी.के. चौधरी एवं डॉ. वालिम्बे ने अतिथियों का स्वागत किया। पश्चात निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. निशिथ गगरानी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए शब्दों से सभी का स्वागत किया। निवृतमान सचिव डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव ने गत वर्ष के कार्यकाल को विस्तार से बताया। निवृतमान अध्यक्ष डॉ. निशिथ गगरानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे को अध्यक्षीय कॉलर पहनाकर अपना कार्यभार सौंपा।
मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी संस्था लगभग चालीस वर्ष पुरानी है तब से आज तक कई सामाजिक व स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे ऊर्जावान, लगनशील, मेहनती एंव विद्वान हैं, वे इस कार्यकाल को यादगार बनाते हुए नई ऊंचाईयोंं पर ले जाएंगे। अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे ने आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए संकल्प लिया कि हम संस्था के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम व समाज के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए कार्यक्रमों में सदैव अपना योगदान देकर सहयोग करते रहेंगे। डॉ. खरे ने आगामी वर्ष की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि संस्था संरक्षक डॉ. डी.पी.श्रीवास्तव, डॉ. गोपाल बिन्नानी, डॉ. के.सी. कोठारी, सचिव डॉ. अभिषेक सोनी, सहसचिव डॉ. अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. चेतन गुप्ता, एवं डॉ. मुग्धा कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष डॉ. इन्दरदीप अरोरा एवं डॉ. अजय करकरे, सांस्कृतिक सचिव डॉ. अपर्णा कुलकर्णी एवं डॉ. आर.एल. वर्मा, क्रीड़ा सचिव डॉ. अमित चौबे, डॉ. वरूण आनंद एवं डॉ. राहुल राठौर, क्लिनिकल सचिव डॉ. सीमा कोठारी एवं डॉ. अश्विन वर्मा, सोशल कार्डिनेटर डॉ. स्मिता दुबे एवं डॉ. राहुल राठौर, मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एस. दुबे, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नितिन मुंगी, डॉ. चेतन जोशी, तथा डॉ. अशोक सेंधव। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव ने करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवास के चिकित्सगण उपस्थित थे।