देवास

राज्य स्तरीय शालेेय क्रीडा प्रतियोगिता में निर्मल का चयन

देवास। शा.उ.मा.वि. सिंगावदा के कक्षा 12वीं के छात्र निर्मल पिता राजेश का चयन 65 वीं राज्य स्तरीय शालेय हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता मेें हुआ । निर्मल के चयन होने पर संस्था प्रमुख प्राचार्य उर्मिला शर्मा, खेल प्रशिक्षक गौतम परमार एवं स्टाफ ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । उक्त जानकारी शिक्षक बसंत व्यास ने दी।