सारंगपुर

जगह जगह सजे माता रानी के पंडाल  अम्बे माता मंदिर में हुई विशेष आरती 

सारंगपुर। शारदीय नवरात्रिय के प्रथम दिन नगर में जन शक्ति युवा मंच फ्रेंड्स क्लब विनायक स्टेट नवदुर्गा उत्सव समिति सहित दो दर्जन स्थानों पर माता रानी के पंडाल सजाए गये तथा शुभ मूहर्त माता रानी की स्थापना की गई प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की माह आरती की गई तथा नगर के प्रसिद्ध अम्बे माता मंदिर में भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई।
बिजासन के दरबार मे पहुचे भक्त
मालवा का प्रसिद्ध शक्ति पीठ बिजासन माता मंदिर जो सारंगपुर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम भैसाव माता में स्थित है।इस मंदिर पर वर्ष में दो बार मेले का आयोजन होता है जिसमें अंतरप्रांतीय व्यापारी आते रहते है तथा मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से माता के भक्त अपनी मुराद पूरी करने के लिए माता के दरबार मे आते है साल भर इस मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहता है।दान पात्र में कई बार विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है।इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि भारत सहित अन्य देशों से भी भक्तों ने यह आकर दर्शन किये है नवरात्रि के प्रथम दिन आसपास के कई भक्त माता के दरबार मे पहुचे एवं अपनी मुराद माता के सामने रखी।
नो दिन तक गरबा एवं डांडिया में भी रहेंगे भक्त नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में नवरात्रि के दौरान माता के मंदिर सहित माता रानी के पंडालों में प्रतिदिन गरबा तथा डांडिया नृत्य किया जायेगा जिसमें महिला पुरुष मिलकर गरबा खेलेंगे थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है।